वाराणसीः विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति वाराणसी की एक बैठक भिखारीपुर स्थित संगठन भवन में हुई जिसमें कल सोमवार को हुई पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ ही शाम-5बजे से निकलने वाले मशाल जुलूस को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की अलोकतांत्रिक, स्वेच्छाचारी, दमनकारी, नकारात्मक और उत्पीड़नात्मक रवैये के विरोध में एवं ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण हेतु हड़ताल करने का निर्णय लिया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा हड़ताल का आह्वान होते ही प्रदेश के समस्त विद्युतकर्मी तत्क्षण हड़ताल पर चले जायेंगे.
साथ ही यह भी कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के अलोकतांत्रिक, स्वेच्छाचारी, दमनकारी, और विद्वेषपूर्ण रवैये के कारण ऊर्जा निगमों की गिरती परफॉर्मेंस, बढ़ती नकारात्मकता एवं अव्यवहारिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अत्यधिक दबाव व मानसिक तनाव देने वाली कार्यप्रणाली के कारण विधुतकर्मियों के गिरते स्वास्थ्य आदि के दृष्टिगत ऐसी कार्यप्रणाली को समाप्त करने हेतु संघर्ष किये जाने की सामयिक एवं महती आवश्यकता को देखते हुए विधुतकर्मियों को आंदोलन की राह चुनने को ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा मजबोर किया गया है.
साथ ही वर्तमान में शान्तिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे संघर्ष के क्रम में 29 नवम्बर से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार सफल बनाने एवं शाम-5 बजे से भिखारीपुर स्थित हाइडिल कॉलोनी से होते हुए सुंदरपुर ,नरिया के बाद मालवीया जी की प्रतिमा के पास समाप्त होने वाले मशाल जुलूस को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही विधुतकर्मियों ने आमजन को बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों, ऊर्जा निगमों को आत्मनिर्भर बनाने, ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ वातावरण स्थापित करने के उपायों सार्थक चर्चा करने एवं शीर्ष प्रबन्धन द्वारा उत्पन्न किये गये टकराव टालने हेतु ऊर्जा मंत्री से सार्थक हस्तक्षेप करने की अपील की है.
बैठक को सर्वश्री ई0 चंद्रशेखर चौरसिया,ई0 संजय भारती,मायाशंकर तिवारी,जिउतलाल,राजेन्द्र सिंह,ए0के0सिंह,वीरेंद्र सिंह,रामकुमार झा,ई0 मनोज कुमार, ई0 अमित त्रिपाठी,अनिल कुमार,हेमंत श्रीवास्तव, अंकुर पाण्डेय,तपन चटर्जी, प्रमोद कुमार,लालब्रत,राजेश कुमार,आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला