चंदौली। ईलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरियारपुर गांव के समीप रविवार की शाम हल लिए जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर तत्काल परिजनों ने निजी वाहन से बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया जहां अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है,घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अमाव गांव निवासी रामबचन उर्फ तेजू उम्र 26अपने बाइक पर सवार होकर बिहार में निमंत्रण करने जा रहा था।
उसी दरम्यान अभी इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के पास पहुंचा ही था हल लगे सिंगल लाइट जलाएं हुवे आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। भारी मात्रा में ब्लीडिंग होने से बाईक सवार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही थाना प्रभारी इलिया से बात होने पर उन्होने बताया की हमे मौखिक सुचना मिली है, अभी घायल का ईलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रही है,जैसे ही प्रार्थना पत्र मिलता है दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।