वाराणसीः मंगलवार शाम यह सूचना मिली कि पीडब्ल्यूडी विभाग कल सुबह 9:00 बजे से रामनगर में रोड के किनारे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को तोड़ेगा। फोन द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर बीके सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने भी बताया कि हम लोग केवल अतिक्रमण तोड़ेंगे इतना सुनते ही सारे व्यापारी और नागरिक सैकड़ो की संख्या में उनको पीएसी के पास शहीद पार्क के पास उनका घेराव किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया कि कितना फुट आप तोड़ेंगे लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और उन्होंने कहा कि कल सुबह 10:00 बजे एडीएम प्रशासन, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और अधिकारी रामनगर थाने पर आएंगे वहीं पर आप लोग भी आइए और वहीं बात किया जाएगा.![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1693980429-751654869.jpeg)
उसके बाद कुछ निष्कर्ष निकलेगा तब हम लोग तोड़ेंगे परंतु जब हम लोगों ने उनसे पूछा कि आप किस नक्से से काम कर रहे हैं तो उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया पीडब्ल्यूडी के नक्शे में रामनगर की सड़क मात्र 34 फीट चौड़ी है जो कि आज बन चुकी है अब इससे ज्यादा अगर तोड़ते हैं तो उनको मुआवजा देना चाहिए परंतु वह लोग मुआवजा देने से साफ इनकार कर रहे हैं इसी कड़ी में कल हम लोग माननीय जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात किए थे लेकिन उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया कि रामनगर की पूरी आबादी सब की जमीन सरकारी जमीन पर सभी लोगों ने मकान बना लिया है इसीलिए किसी को मुआवजा नहीं मिलेगा वहीं पर क्षेत्रीय विधायक श्री सौरव श्रीवास्तव जी भी मौजूद थे उन्होंने जब यह सुन तो हम लोगों से कहा कि आप लोग सारा पेपर हमको दीजिए मैं लखनऊ जाकर उसको दिखाता हूं तब तक कोई रामनगर में तोड़फोड़ कार्रवाई नहीं किया जाएगा और उन्होंने हम लोगों के सामने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर के के सिंह से बात की और उनको निर्देशित किया कि जब तक मुआवजे के बारे में कोई डिसीजन नहीं हो जाता तब तक आप तोड़फोड़ नहीं करेंगे। परंतु आज शाम को यह पता लगा तो रामनगर के नागरिक उत्तेजित होकर सड़कों पर आ गए और व्यापार मंडल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर बीके सिंह का घेराव किया और पूरे नगर में जुलूस निकालकर सभी दुकानदारों और नागरिकों से कल की बंदी के लिए समर्थन मांगा व्यापार मंडल और सभी रोड चौड़ीकरण के संघर्ष समिति के जितने भी लोग थे सभी लोगों ने एक नारा दिया बाईपास करो या मुआवजा दो।
राजेंद्र गुप्ता इंजीनियर फारूक भाई विशाल जायसवाल विनोद सेठ बिन्नी अखिलेश गुप्ता कौशलेश सिंह सरदार गुरविंदर सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह लड्डू राहुल गुप्ता शमशाद खान संजय तिवारी डॉ विजय आनंद तिवारी मुकेश उपाध्याय संतोष शर्मा सुरेश केसरी राजेश जायसवाल मणि शंकर जायसवाल प्रदीप सोनी संजय सोनी अर्जुन सोनी रमेश जायसवाल गोपाल गुप्ता भगवान दास गुप्ता प्रदीप गुप्ता रजनीश पांडे साहिल भाई अरबी कौर सहित सैकड़ों व्यापारी और ना नगरवासियों उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर