Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः प्रदेश भर में व्यापार सभा द्वारा देश व्यापी आन्दोलन गली मोहल्लों से निकालते हुये तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर के चुनार तहसील में व्यापार करने वाले व्यापारी घोर मंदी और व्यापार समाप्ति की आशंका से ग्रस्त होते हुए सरकार की गलत नीतियों विरोध किया. साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 


इतना ही नहीं चुनार पक्का पुल पर हो रहें आत्महत्या को रोकने के लिए लोहे की जाली व लाइट लगवाने की मांग की. इस दौरान चुनार उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष यासीन राईन ,संजय साहू अनिल गुप्ता ,महेंद्र साहू ,सनी सेठ ,गुड्डू साहू ,शेरू गुप्ता ,सनी गुप्ता ,आदित्य पदयात्री, धनुर्धारी यादव ,अख्तर भाई ,पप्पू गुप्ता महेंद्र वर्मा, अफसर अली और सभी व्यापारी गण मौजूद रहे.

इस खबर को शेयर करें: