आगराः आज सिकन्दरा चौराहे व NH-2 पर आगरा ट्रैफिक पुलिस व उ.प्र. अपराध निरोधक के पदाधिकारियों द्वारा डीसीपी अरुण चंद्र व समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा के नेतृत्व में, ट्रेक्टर ट्रॉली, डम्फर,कमर्शियल बड़े वाहनों,ऑटो व मालवाहक व बसों पर लाल व पीली रात में चमकने वाली पट्टीयां लगाई गई और वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों व समिति के लोगों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने व खराब मौसम के चलते जनसुरक्षा हेतु जागरूक किया गया.
वहीं, ऐसे वाहनों का चालान भी किया गया जो केवल कृषि कार्य हेतु थे, लेकिन सवारी ढो रहे रहे थे और भविष्य में ऐसा न करने की शपथ भी दिलाई. समिति व ट्रैफिक पुलिस आगरा कमिश्नरेट द्वारा अब लगातार पूरे शहर व ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों में जागरूकता व जनसुरक्षा अभियान नियमित चलाये जाएंगे.
डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने बताया कि उ प्र शासन द्वारा 4 जनवरी से यातायात सुरक्षा माह का आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य संभावित दुर्घटनाओं को जागरूकता व सावधानी से रोकने व जनसामान्य को यातायात के नियमों के बारे जागरूक करने के साथ साथ उनका पालन करने का अभियान चलाया गया है. जिससे आम नागरिक लाभान्वित होकर सुरक्षित रहें. इस पहल में सरकार के साथ उ.प्र.अपराध निरोधक समिति भी जनसुरक्षा व जागरूकता के लिए पुलिस व पब्लिक की सहयोगी की भूमिका निर्वहन कर रही है.
समिति के चैयरमैन डॉ उमेश शर्मा द्वारा प्रत्येक जनपद में अब समिति की तरफ से पुलिस व पब्लिक के सह्ययोग के लिए सक्रिय व तेज तर्रार कर्मठ सदस्यों की QRT तैयार की जा रही है,जो कि अपराध निरोधन के साथ साथ यातायात व अन्य मामलों में पुलिस व प्रशासन का सह्ययोग करेगी. आज के कार्यक्रम में डीसीपी ट्रेफिक अरुण चंद्र, समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, सिकन्दरा SHO आनंद कुमार शाही मयफोर्स के रहे,ट्रेफिक पुलिस के TI, TSI, कृष्ण कुमार,विष्णु शर्मा आदि,समिति के पदाधिकारी, अखिलेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, राजपाल सिंह, पीयूष तोमर आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- आरती यादव