Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Train derailed : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन आपस में बीती रात टकरा गई थी जिस खबर के बाद पूरे देश में हड़कम्मप मच गया. इस घटना में लगभग 300 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.  वहीं, करीब 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रहात बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लेकर सुरक्षाबलों के कई जवानों को लगा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह भी घटनास्थल से शवों को निकालने का काम जारी रहा. 

आपको बता दे कि इस हादसे को लेकर ओडिशा सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ही ओडिशा में घटनास्थल का दौरा कर सकती हैं.  
यह घटना कैसे घटी इसके पिछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. हादसे में घायल कई लोगों ने दुर्घटना को लेकर अलग-अलग वर्जन भी दिए हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस ट्रेन दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम क्या रहा?

इस खबर को शेयर करें: