चंदौलीः जनपद चंदौली में पुलिस कर्मियों को सडक दुर्घटना के समय घायल को प्राथमिक उपचार के साथ साथ घायल को आवश्यकता पड़ने पर सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाने का प्रशिक्षण मुस्कान फाउंडेशन की टीम द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में दिया गया।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में समस्त थानों/यातायात पुलिस से कुल 58 उपनिरीक्षक/मुख्य आरक्षी /महिला आरक्षी सहित प्रभारी यातायात/टीएसआई/मुख्य आरक्षी यातायात शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान सड़कों पर होने वाले दुर्घटना का कारण,यातायात चिन्ह सहित सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया। मुस्कान फाउंडेशन से सुश्री नेहा खुल्लर व उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षणोंपरान्त प्रशिक्षण प्राप्त किये कर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती द्वारा प्रमाण पत्र बाँट कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव, हे0का0 सौरभ ओमप्रकाश, का0 दीपक कुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट- जय शंकर तिवारी