वाराणशीः काशी जोन के 15 दरोगाओ के कार्यक्षेत्र में डीसीपी आर. एस. गौतम ने बदलाव कर दिया है. जिसमें 12 चौकी प्रभारी शामिल है. वह डीसीपी ने अपने PRO आदित्य कुमार सिंह को चौकी प्रभारी आदमपुर बनाकर भेजा है. आदमपुर चौकी प्रभारी रहे राहुल रंजन को अपना पीआरओ बनाया है.
चौकी प्रभारी डालमंडी रहे अजय कुमार को चौकी प्रभारी पानदरीबा बनाया है.सरिया चौकी प्रभारी रहे संतोष कुमार चौकी प्रभारी दालमंडी बनाए गए हैं. चौकी प्रभारी पान दरीबा रहे आनंद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी लाट भैरव बनाया गया है लाट भैरव चौकी प्रभारी रहे दिनेश कुमार पाल को चौकी प्रभारी काशीपुरा बनाया गया है.
रिपोर्ट- धानेश्वर साहनी