Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस कमिश्नरेट काशी जोन के पांच चौकी प्रभारियों समेत सात उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है, पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपनिरीक्षकों की नए स्थानों पर तैनाती की गई है. साथ ही उन्होंने तत्काल नए स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. 

चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल राजकुमार वर्मा को चौकी प्रभारी अस्सी, चौकी प्रभारी सप्तसागर थाना कोतवाली जितेंद्र कुमार मौर्या को थाना रामनगर, रामनगर से उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत को चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र वर्मा को चौकी प्रभारी सप्तसागर बनाया गया है. 

भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा, चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक तरुण कुमार कश्यप को चौकी प्रभारी हनुमान फाटक थाना आदमपुर बनाया गया है, चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा आदित्य कुमार सिंह को पीआरओ डीसीपी काशी. 

इस खबर को शेयर करें: