चंदौलीः शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के जले ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदल दिए जाने का निर्देश दिया है। जिसका अनुपालन जिले में नहीं हो रहा है। विद्युत उपकेंद्र शाहबगंज अंतर्गत आने वाले गांव बडगांवा में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर आठ दिनों से जला है, लेकिन उसे बदलने की कवायद अब तक नहीं की गई है। आठ दिनों पूर्व बडगांवा गांव के नहर रोड पे लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल गया। इस ट्रांसफार्मर से लगभग 35 घरों का कनेक्शन है। उमस भरी गर्मी में 8दिनों से बिजली न रहने से लोग परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के फरमान का अनुपालन बिजली विभाग नहीं कर रहा है। सब स्टेशन पर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक जले ट्रांसफार्मर को बदलने की कवायद शुरू नहीं की गई है। बकरीद की तयौव्हार सर पे है और घरों में अंधेरा छाया हुवा है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बार बार जल रहे ट्रांसफार्मर से निजात पाने के लिए 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने और जले ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने का मांग किया है।