वाराणसी : रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर उसके खुशहाली की कामना करती हैं, भाई उनके रक्षा एवं सुरक्षा की शपथ लेता है.
इसी को देखते हुए शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी वाराणसी के अधिकारियों को राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाने का काम किया है. इस दौरान ट्रांसजेंडर रोने सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी देने का कार्य किया.
पूरे देश में रक्षाबंधन पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत ट्रांसजेंडर गुलिस्ताँ ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में ट्रांसजेंडर ने रक्षाबंधन मनाने का कार्य किया.
वहीं सलमान ट्रांसजेंडर ने पिछले साल की तरह इस साल भी सलमान के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर और नगर आयुक्त को हाथ की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान एडिशनल सीपी संतोष कुमार ने सर पर हाथ रखवा कर आशिर्वाद भी लिया.
सलमान ने कहा कि सामाजिक अधिकार भी किन्नरों को मिलना चाहिए. इसमें सानिया, कोमल, रोज़ी, रश्मि बाजपयी इस शुभ अवसर पर भाग लिया.
रिपोर्ट- अनंत कुमार