वाराणसीः आज सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस) की उपस्थिति व दिशा- निर्देशन में फुटबॉल ग्राउंड,36BN के चारों तरफ व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. जिसमें फलदार, छायादार, औषधि युक्त पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत सेनानायक महोदय द्वारा पौधे लगाकर किया गया. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, रामनगर के मुख्य प्रबंधक व समस्त कर्मचारी के साथ- साथ 36 वीं वाहिनी पीएसी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी व पत्रकार बंधु जनता- जनार्दन ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण में भाग लिए तो वही पत्रकार मनोज कुमार यादव ने भी अपने दादा स्वर्गीय स्वरूप यादव व दादी स्वर्गीय मुनेशरा यादव के नाम से एक आम का वृक्ष लगाया.
महोदय द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को अपने पूर्वजों के नाम पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया. महोदय द्वारा पूर्व से ही पर्यावरण संरक्षण हेतु सुंदरलाल बहुगुणा मियावाकी तकनीक से हजारों की संख्या में पौधे का रोपण किया गया है. महोदय के नेतृत्व में प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए जा रहे हैं. आज के कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में पौधरोपण का कार्य किया गया.