वाराणसीः लोहता भदोई मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के किनारे जोर सोर से पेड़ो की कटाई की जा रही है आने वाले समय में सड़क की जो चौड़ी करड़ की जा रही है आम जनता के लोगो के लिए यह बहुत बड़ा सुविधा जनक होगा. यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिससे मोहनसराय चांदपुर लहतारा बोलिया लोहता केरकतपुर कारौता अकेलावा परमपुर सड़क को चौड़ीकरण में जोड़ा जा रहा है. तेजी से विकास की और बड़ रहा है प्रधान मंत्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है लोगो को सड़क के केनिवेटी से जोड़ा जाय और 23/9/2023 को मोदी जी गंजारी राजातालाब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे है और लोगो को अंतर राष्ट्रीय स्टेडियम और सड़क चौड़ीकरण लोगो को सौगात देने वाले हैं.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता