बांदाः नरैनी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला की आज से कुछ माह पहले विवाह बबेरू कोतवाली के रहने वाले एक युवक से हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले महिला से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज मेंं एक चार पहिया गाड़ी और दो लाख रुपए की मांग कर रहे है . इसके साथ ही एक बेलोरो कार न देने पर पति ने आए दिन अपनी पत्नी को मारता पीटाता था. वहीं पीड़िता की मां सविता का कहना है कि वह है विधवा व असहाय महिला है.
परेशान महिला ने अपनी रिपोर्ट थाने में जा कर दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. अब तक जो है यह स्पष्ट नहीं हो पाया बबेरू और नरैनी कोतवाली के बीच मामला उलझा हुआ है पुलिस ने अबतक मामला दर्ज नहीं किया है. फिलहाल पिड़ीता न्याय का इंतेजार कर रही है.
रिपोर्ट- सुनील यादव