Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पाण्डेयपुर के लालपुर क्षेत्र में देर रात ट्रक चालक और खलासी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी दोनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर सतीश यादव ने दोनों घायलों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ से माल उतारकर लालपुर मार्ग स्थित श्रीवास्तव पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने काशी फर्नीचर के पास ओवरटेक कर दोनों को रोकने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ट्रक चालक लालजी, निवासी सराय, सारनाथ और खलासी मनीष, निवासी चौबेपुर का रहने वाले हैं. गोली लालजी के सीने में लग गई, जबकी मनीष को पेट में गोली लगने की सूचना है. 

एडीसीपी वरुणाजोन भी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की अब तक कि पूछताछ से घटना का उद्देश्य लूट करना नहीं निकला है, क्योकि इनके पास पैसे नहीं थे। जो माल इन्होंने आज़मगढ़ में डिलीवर किया था उसका भुगतान सीधे कंपनी को किया जाता है, नगद नहीं मिलता। हमलावरों ने लूट करने का कोई प्रयास नहीं किया। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


 

इस खबर को शेयर करें: