बांदाः जनपद बांदा के नरैनी कस्बे में आज दोपहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर सुपारी गुटखा बेचने वाले की गुमटी में घुस गया इससे एक 5 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला जनपद बांदा के अतर्रा की तरफ से आ रहा डंपर नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पडमई गांव के एक गुटखा बेचने वाले की गुमटी में जा घुसा जब ट्रक घुसा उस समय गुमटी में कई बच्चे भी मौजूद थे, आपको बताते चलें कि 1 बच्चे बककू पुत्र अवध बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया. घायल बच्चों में खुशबू नव वर्ष पुत्री मन प्यारे अमर 3 वर्ष पुत्र मन प्यारे छुटकू उर्फ महेंद्र 3 वर्ष पुत्र शिवमंगल समेत चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. बाद में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र उप जिलाधिकारी रजत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया इसके बाद जाम खुल सका,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया है कि बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है डंपर वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है कस्बे में हालात सामान्य हैं.
रिपोर्ट- सुनील यादव