बांदा /बबेरूः विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतौरा में श्री तुलसी बाबा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के यशश्वी जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने अपनी टीम सहित शामिल होकर आयोजन की बेहतरी के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष - रामस्वरूप यादव, संचालक- अनुपम यादव उर्फ राहुल, सत्येंद्र कुशवाहा, रज्जन यादव, डेविड यादव, देवा यादव को धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन की शुभकामना दी एवं युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए नशा मुक्ति हेतु उत्साहित कर सभी को शपथ दिलाई व आज के मैच के मैन ऑफ द मैच के चयनित खिलाड़ी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. आयोजन समिति के सदस्यों को शील्ड देकर उत्साहवर्धन करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम के संरक्षक ग्राम प्रधान विजयपाल यादव (ब्लाक अध्यक्ष यादव महासभा कमासिन) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बता दें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया. नवीन खेल मैदान पर आज से क्रिकेट का किया गया. शुभारंभ उद्घाटन मैच टाइगर क्रिकेट क्लब परसौली व मासूम क्रिकेट क्लब सिमौनी के मध्य खेला गया. जिसमें टाश परसौली टीम में जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. जिस पर 15 ओवर में टाइगर क्लब परसौली ने 122 रन का लक्ष्य दिया.
इसमें सर्वाधिक अंक अमन ने 60 रन बनाए वहीं पर उसके जवाब में मासूम क्रिकेट क्लब सिमौनी ने महज 10 ओवर में 43 रन बनाकर ढेर हो गई. जिस पर अच्छा प्रदर्शन एवं सर्वाधिक अंक अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बेर्रांव राम प्रताप यादव, अशोक यादव नगर अध्यक्ष युवा यादव महासभा बबेरू, अभिनंदन, अवनीश,हिमांशू ,फैजल खान ,रोहित,बलराम, हर्षित सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सुनील यादव