वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट के आदमपुर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर तगड़ा वार करते हुए 380 लीटर केमिकल युक्त ताड़ी के साथ दो युवकों को केमिकल युवक ताड़ी बनाते समय पुलिस ने धर दबोचा है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लाट भैरव चौकी इंचार्ज शिव सहाय को इस बात की जानकारी मिली की आम की बाड़ी में केमिकल युवक ताड़ी का कारोबार होता है। जानकारी पर अपने सूत्रों से पुख्ता तथ्य जानकर पुलिस टीम के साथ कोनिया स्थित आम की वाड़ी पर छापा मारकर 2 लोग को केमिकल युक्त ताड़ी बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी में कुल 380 लीटर केमिकल युक्त ताड़ी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुक्खू और राकेश बताया जा रहा है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. अपडेट जारी...
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला