Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Bhadohi : गोपीगंज थाना क्षेत्र के झिलियापुल के पास रविवार की रात हुए सड़क हादसे मे बाइक सवार दो युवक सचिन यादव व सूरज यादव निवासी फूलपुर वाराणसी घायल हो गये,मददगार बनकर अपनी बाइक से घायल सचिन को लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति मानवता को शर्मसार करते हुए  घायल युवक का मोबाइल लेकर गायब हो गया।


रविवार की रात वाराणसी जनपद के बसही फूलपुर निवासी सचिन यादव 22 वर्ष  और उनके मित्र सूरज यादव 25 वर्ष संगम स्न्नान कर बाइक से घर लौट रहे थे,झिलियापुल के पास सर्विस रोड से राजमार्ग पर जाते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई इस  दौरान बुलेट सवार दोनो युवक घायल हो गए।मौके पर जुटी भीड़ के बीच से एक युवक गम्भीर रुप से घायल सचिन को अपने बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहा  उपचार के दौरान घायल से उसके घर फोन करने के बहाने एंड्राइड मोबाइल मांग लिया और जब तक घायल युवक कुछ समझ पाता तब तक वह मोबाइल लेकर अज्ञात व्यक्ति गायब हो गया।

पीड़ित चौकी प्रभारी को अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है।अस्पताल मे मौजूद पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखना चाहा  लेकिन कर्मचारी के अभाव में संभव नही हो पाया lइस तरह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर चर्चा हो  रही।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: