बांदाः बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में एक ही बेड पर सो रहे दो सगे भाइयों को जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत खराब होने पर घर वालों को जानकारी हुई। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। एक भाई ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसकी भी उपचार से पहले मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजन उन्हें सीधे अस्पताल ले जाने से पहले झाड़फूंक में लगे रहे, जिससे उनके शरीर में जहर फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रिपोर्ट- सुनील यादव