Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः गौ माता की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर हिंदूवादी संगठन कितना भी जोर लगा ले कि हम गौ माता की रक्षा में तत्पर्य रहेंगे लेकिन हमें नहीं लगता ऐसा कुछ हो रहा है. आपको बताते चलें कि गांव छः पोखर में ट्रेन की चपेट में आने से दो गौवंशो ( गाय व नंदी ) की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा पहले तो स्वयं इन गौवंशो के दाह संस्कार कराने के लिये कोशिश की गई परन्तु JCB मशीन के न मिलने से गौवंशो का दाह संस्कार नहीं हो पाया.

 जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अछनेरा पुलिस, VDO अछनेरा एवं SDM  किरावली को सूचना दी गयी. परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारी के द्वारा इन गौवंशो के दाह संस्कार कराने हेतु कोई भी आवश्यक कार्यवाही नहीं की गयी. जबकि गौवंशो की मौत हुये लगभग 15 घण्टे से अधिक समय हो चुका है.
रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: