Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। अजय यादव दरोगा को गोली मारने के आरोपित दो बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ललकारा तो दोनों तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गई। इसके बाद घायल बदमाशों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वाराणसी। शहर में बीते दिनों दरोगा अजय यादव पर हमला करने वाले बदमाशों की कुछ समय से पुलिस तलाश कर रही थी। इस मामले के आरोपित बदमाशों को पुलिस ने तड़के रिंग रोड पर मुठभेड़ के दौरान ललकारा तो आनन-फानन में दोनों ओर से गोलियां चलने लगी जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों में दम तोड़ दिया।

कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई तो पूरा इलाका गोलियां चलने से थर्रा उठा। पुलिस के अनुसार शातिर अपराधियों के मूवमेंट को इंटर्नशिप करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी। इस दौरान अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। इस दौरान क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगने के बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही मैं दो बदमाश गंभीर रूप से घायल, तीसरा बदमाश मौके से फरार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से एक नाइन एमएम ब्राउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है। इस दौरान बदमाशों के पास से एक काले रंग की वाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किए गए। गोली लगने के बाद बदमाशों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी रही। वही मुठभेड़ की जानकारी के बाद फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

पुलिस के अनुसार हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद की गई 9 एमएम ब्राउनिंग पिस्टल के मिलान की कार्यवाही के लिए है हेड आर्मोरर को इसे भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार विगत दिनों रोहनिया के जगतपुर में दरोगा अजय यादव को गोली मारने वाले बदमाशों को सटीक सूचना पर पुलिस ने घेरा तो ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ हरहुआ वाजिदपुर में बड़ा गांव के पास तड़के हुई है।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: