![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657606078-WhatsApp Image 2022-07-11 at 11.00.49 PM.jpeg)
वाराणसीः 12 जुलाई नगवा लंका स्थित दुर्गा मातृ छाया शक्तिपीठ में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का सिद्धांत मंगलवार को हुआ. प्रातः काल पीठ की संस्थापिका देवी उपसिका साध्वी गीतांम्बा तीर्थ ने मानस पोथी का विधि विधान से पूजन करके किया. इस अवसर पर साध्वी गीतांम्बा तीर्थ ने कहा की श्रीरामचरितमानस मे मानव के सभी समस्याओं का समाधान है.
भक्ति भाव से मानस का गायन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. संगीतमय मानस के दोहो व चौपाइयों के गायन से पुरा परिसर गुंजायमान हो रहा था. संगीतमय मानस के पाठ को सुनकर उपस्थित आनंद में नृत्य कर रहे थे. पूरा परिसर भक्ति भाव से आनंदित हो रहा था. महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त आए हुए हैं.
रिपोर्ट- अनंत कुमार