Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी सेवा शोध समिति भिखारीपुर डीएलडब्लू के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन 22 अप्रैल से प्रारंभ होगा. इस बात की जानकारी देते हुए शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि समाजसेवी रामनरेश सिंह के स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर यह निशुल्क कैंप आयोजित किया जा रहा है. पूर्वांचल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा. 

जानकारी दी कि शिविर में हृदय रोग और मधुमेह सहित जनरल सर्जन,स्त्री रोग व दंत रोग का परीक्षण किया जाएगा. रोगियों को परामर्श भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित कृष्ण अग्रवाल हृदय रोगियों का जांच परीक्षण करेंगे‌. शिविर में आने वाले रोगियों का ईसीजी 2D ईको कलर डॉपलर स्क्रीनिंग और शुगर आदि की जांच भी हो सकेगी.

थायराइड और मधुमेह रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक राय दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुषी अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षिता और जनरल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा तथा चिकित्सक डॉ राहुल भी रोगियों के जांच परीक्षण परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. शिविर का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
 

इस खबर को शेयर करें: