Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर कोरउत बाजार स्थित रामदेव आईटीआई कॉलेज में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 18 मार्च से किया जाएगा. इस कुश्ती दंगल में पहलवानों को अपना दमखम दिखाने को मिलेगा. कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक रामनरेश यादव ने बताया कि 18 मार्च को खिलाड़ियों का वजन किया जाएगा. 19 कुश्ती का आयोजन होगा.


उन्होंने बताया कुश्ती अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार महिला पुरुष संवर्गो में मैट पर आयोजित होगी,और इस  प्रतियोगिता मिर्जापुर और वाराणसी के खिलाड़ी ही भाग लेंगे. पुरुष पहलवान के साथ साथ महिला पहलवान भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दम खम दिखाएंगी। कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को जुटाने में सहसंयोजक साधु शरण यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं.

प्रतियोगिता के लिए तैयारी चल रही है। बच्चा राम यादव, सुशील यादव, राजनाथ यादव, कमला, राजकुमार, तेजू यादव,राजेश यादव, गुलाब याडव, विकाश, देवी प्रसाद गोपाल मनोज, आदि ने  दर्शकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर पहलवान का उत्साह बढ़ावे.

 

इस खबर को शेयर करें: