Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रांचीः नूपुर शर्मा के विवादित के बयान पर देश के अलग-अलग शहरों में हिंसा देखने को मिला रहा है. मुरादाबाद, कानपुर और प्रयागराज के बाद अब हिंसा रांची में भी देखने को मिली. हिंसा में दो लोगों को गोली लग गई. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया.


रांची में शुक्रवार को नमाज के बाद लोग सड़क पर उतार आए और जमकर नारेबाजी की. साथ ही नूपुर शर्मा की पुतला भी फुके. वहीं कुछ देर बाद हिंसा इतनी भड़क गई कि काबू कर पाना मुश्किल हो गया. जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग की. इस दौरान भीड़ ने भी पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में कई जवान घायल हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पा लिया गया. इसी घटना के मद्देनजर दो लोगों को गोली लग गई उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दौरान नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

हालांकि रांची समेत कई इलाकों में  कर्फ्यू लगा दिया गया है, कर्फ्यू के बाद कुछ लोगों ने हिंसा वाली जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है. और प्रशासन स्पीकर से घोषणा कर लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. अगर ऐसा न किया तो उन्हें कस्टडी में लिया जा सकता है. 


 

इस खबर को शेयर करें: