Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: लोहता स्थानीय क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार सुबह डाउन रेलवे लाइन की पटरी पर दो अज्ञात व्यक्ति का छत विछत शव मिला। सूचना पाकर पहुचे लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार,सुबह स्थानीय लोग टहलने के लिए रेलवे पटरी की तरफ गए थे। तभी उन्हें दो अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत विक्षप्त अवस्था में दिखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से व्यक्ति के पहचान के लिए पूछताछ की, पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी के अनुसार दोनों ब्यक्ति की उम्र 38 से 40 वर्ष है व दोनों भीख मांगने वाले प्रतीत हो रहे है।शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस मृतक की पहचान करा रही है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: