![Shaurya News India](backend/newsphotos/1685944279-WhatsApp Image 2023-06-03 at 23.09.24.jpeg)
चंदौली।चकिया तहसील के इलिया स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मालदह नहर पुलिया के पास से पिकअप से बीयर लेकर बिहार जा रहे,दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ , गौतस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालदह नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर पिकअप में बीयर लादकर बिहार जा रहे वाहन को पकड़ लिया।वाहन की तलाशी लेने पर 460 केन बीयर 500एमएल व एक एंड्रॉयड सेमसंग मोबाइल बरामद हुआ।
वही पिकअप का नंबर भी फर्जी पाया गया। गिरफ्तार तस्कर तबरेज आलम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बराही थाना व जिला सीतामढ़ी बिहार इबरान आलम उम्र 20 निवासी ग्राम व थाना चिरैया जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार के है। पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधिनियम,धारा 419,420,467,468,471 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
सीओ रघुराज ने बताया कि दोनों युवक शराब की तस्करी कर बिहार लेजाकर महंगें दर पर बेचने का कार्य करते है।अन्य अपराधों में संलिप्तता के बारे में भी जानकारी इक्कठा की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, रमेश पाल, सौरभ पटेल, उपेंद्र यादव सामिल रहे।