Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः वाराणसी- जनपद के रानी घाट पर रविवार की सुबह गंगा में स्नान करने के दौरान चंदौली निवासी दो युवक गहरे पानी में चले गए। जहां डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने युवकों को डूबता देख शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूढ़े खुर्द गांव निवासी कन्हैया यादव के पुत्र 25 वर्षीय सुभाष यादव उर्फ कल्लू, तथा नंदलाल यादव के पुत्र 18 वर्षीय शुभम यादव वाराणसी के रानी घाट पर पहुंचकर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे कि अचानक गहरे पानी में चले गए। युवकों को डूबता देख जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शोर मचाए। तब तक गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। क्या सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला। और कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इधर लोगों ने किसी तरह घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल है।

इस खबर को शेयर करें: