Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार की सुबह तुलसी घाट पहुंचे s.m.s. कॉलेज के छात्र गंगा में डूब गए. परिजनों की घटना की जानकारी पुलिस द्वारा दे दी गई है दोनों छात्रों की खोज एनडीआरएफ  द्वारा जारी है.


गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से s.m.s. कॉलेज के 2 छात्र डूब गए. साथ में स्नान कर रहे अन्य दोस्त के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर पानी में कूद पड़े तब तक देर हो चुकी थी एनडीआरएफ की मदद से खोज जारी है. दुर्गाकुंड पर रूम लेकर पढ़ाई करने वाले तीन दोस्त शुक्रवार की सुबह गंगा स्नान के लिए तुलसी घाट पहुंचे थे.


 मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के सिंधोरा निवासी मंगला श्रीवास्तव का पुत्र प्रखर श्रीवास्तव आजमगढ़ निवासी अविनाश सिंह और जौनपुर निवासी अवनीश चौरसिया दुर्गाकुंड स्थित एक कमरा लेकर साथ में रहते थे और s.m.s. कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई करते थे तीनों शुक्रवार की सुबह तुलसी घाट पहुंचे थे स्नान के दौरान प्रखर श्रीवास्तव गहरे पानी में जाने लगा किसे पकड़ने के लिए अविनाश आगे बढ़ा और वह भी गहरे पानी में चला गया तथा तीसरे साथी अवनीश चौरसिया के शोर मचाने पर स्थानी गोताखोर पानी में कूदे थे. 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: