![Shaurya News India](backend/newsphotos/1648630605-Screenshot_20220330_142832.jpg)
लखनऊः उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. जानकारी के अनुसार 24 जिलों में अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया है. पेपर के दोनों सेट लीक हुए हैं. इंटर के छात्रों का दोपहर 2 बजे से पेपर था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है. वहीं आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है.
इन जिलों के परीक्षा हुआ रद्द
इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.
मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बलिया जिले में 30 मार्च 2022 यानी कि बुधवार को दूसरी पाली की इंटरमीडिए परीक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया. सीरीज 316-ईडी और 316-ईआई के प्रश्नपत्र लीक हुए हैं. ऐसे में प्रदेश के 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है. बाकी जिलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.