अयोध्याः जनपद के सदर तहसील तिकोनिया पार्क में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राज कुमार राजभर के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इनकी मुख्य मांगे दिब्यांग जन व्यक्तियों को मुख्य मंत्री आवास,शौचालय के साथ विकास भवन में दिव्यांग जनों के धांधले बाजी जैसे कई मांगे रही.
जिला अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि यदि मांगे पूरी हुई तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसी कड़ी में बंदना पांडे ने कहा कि जिला अस्पताल में विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के बार बार दैड़ाया जाता है. इस धरने में रेखा यादव, गीता उपाध्याय, प्रदीप यादव, पुष्पा, बंदना पांडे, के साथ दर्जनों की संख्या में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता शामिल रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी