Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व उनकी टीम ने बेहतर प्रशासनिक कार्यों हेतु समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मनित किया. इस सम्मान समारोह में मंडलायुक्त अमित गुप्ता(IAS), पुलिस आयुक्त- डॉ.प्रीतिंदर सिंह(IPS), जिलाधिकारी- नवनीत सिंह चहल (IAS),जॉइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना (IAS), सीडीओ -ए.मनिकंदन (IAS), डीडीओ- पूजा गुप्ता (IAS), एडीएम(वि./रा.)-यशवर्धन श्रीवास्तव, सहा.जिला निर्वाचन अधिकारी - भारत सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक -मनोज कुमार, उच्च शिक्षा अधिकारी, चुनाव कार्यालय के सभी कर्मचारी व् एनआईसी के बीपी सिंह एवं सिद्दार्थ आदि अधिकारिगणों को सम्मानित किया गया.

उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने इस दौरान बताया कि यह सौभाग्य का विषय है, कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं और हमारे पास मताधिकार है. मताधिकार का प्रयोग ही हमें शक्ति देता है, जो हमें इस बात का आश्वासन देता है कि हम अपनी बात रख सकते हैं,निर्णय कर सकते हैं. हमारे मुद्दे क्या होंगे ? इसका निर्णय कर सकते हैं, इसलिए मतदान जरुरी है. राष्ट्र निर्माण व् लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट करना,राष्ट्र निर्माण व् लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाने महायज्ञ में आत्मिक भाव की आहुति जैसा पवित्र कार्य है. युवा वर्ग लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक वोटर होने का परिचय दें.

समिति के पदाधिकारी चेयरमैन-डॉ उमेश शर्मा,आगरा जोन अध्यक्ष –पीयूष तोमर, सचिव आगरा अमित जैन, आगरा महानगर कमेटी महिला सचिव नीता जेटली सदस्य अंजलि रस्तोगी, हाथरस के जिला सचिव शुभम महेश्वरी व उनकी टीम को जिलाधिकारी महोदय ने जिनको सम्मानित किया – एच. के. तायल  वरिष्ठ मतदाता श्रीमती मुकेश बाई (ट्रांसजेंडर मतदाता)प्रकाश- दिव्यांग मतदाता, अच्छे काम करने वाले VRC,BLO,शिक्षक व समिति को भी सम्मानित किया तथा समिति ने KBC विनर हिमांनी बुंदेला को भी सम्मानित किया.

रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: