Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कसुता कैफे एंड डाइन नईबस्ती में यूपी फोटोग्राफर एसोशियशन के तत्वाधान में चन्दौली के फोटोग्राफरों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि यूपी फोटोग्राफर एसोशियशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने फोटोग्राफी के तकनीकी सूक्ष्म बिंदुओं की चर्चा। की साथ ही साथ जनपद में चंदौली फोटोग्राफर संगठन का गठन भी किया । उन्होंने संगठन के सदस्यों को बताया कि ग्राम पंचायत, तहसील एवं जिला स्तर पर फोटोग्राफरों को संगठन से जोड़कर उन्हें फोटोग्राफी के सूक्ष्म बिंदुओं एवं तकनीकी पहलू की शिक्षा दी जाएगी। यह शिक्षा एप और वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम में वाराणसी जोन प्रभारी गणेश शर्मा ने संगठन के वेबसाइट और एप के बाबत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में चन्दौली जिले के सम्मानित सदस्यों का दिनेश वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर उत्साह वर्धन किया गया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

 भीखम सिंह(संरक्षक),

 देवेश जी (जिला प्रभारी चन्दौली),

 रंजीत राय(तहसील प्रभार, सकलडीहा,

, ओम प्रकाश(सदस्यता प्रभारी)

अश्विनी कुमारसदस्यता प्रभारी)

 अनंत शर्मा(सदस्यता प्रभारी)

 अशोक कुमार जायसवाल(सदस्यता प्रभारी)

 प्रदीप नारायण(सदस्यता प्रभारी)

 अश्विन गुप्ता(सदस्यता प्रभारी)

 प्रकाश श्रीवास्तव(सदस्यता प्रभारी)

योगेश अभी(सदस्यता प्रभारी)

 दीपक केशरी (सदस्यता प्रभारी)

 दूवे सिंह(सदस्यता प्रभारी)

सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं नव निर्वाचित सदस्यों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम मे अंश अनंत(वाराणसी जोन उप प्रभारी) मिथिलेश उपाध्याय(वाराणसी जोन मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रभारी वाराणसी),श्री विभाष दूबे (जिला अध्यक्ष वाराणसी), अमर सिंह (जिला अध्यक्ष लखनऊ), विमलेश विश्वकर्मा(सदस्यता प्रभारी वाराणसी)एवं चंदौली जनपद के बहुत सारे फोटोग्राफर साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

 

रिपोर्ट कमलेश तिवारी चंदौली

इस खबर को शेयर करें: