Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तराखंड के रुडकी में दिनांक 17 से 19-3-2023 तक आयोजित आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया प्रतिक 26 रन, अभिनाश साहनी 19 रन,फैज 16रन, अमन 13रन, इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम ने  8ओवरो में तीन विकेट खोकर 73 रनो का लक्ष्य दिया।


जिसके बाद उत्तराखंड कि टीम लक्ष्य का पिछा करते हुवे  पर 45 रन पर आल आउट होकर 7ओवरो में ही सिमट कर रह गई।


उत्तर प्रदेश कि टीम के तरफ से गेंदबाजी में प्रतिक ने 2 ओवर में 5 विकेट, विकास ने 1ओवर में 2 विकेट और अमन राज ने 2 विकेट लिए
 फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विजेता टीम को 51,000 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस मौक़े पर भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट संघ के जनरल सिकेट्री इमरान अहमद लारी भी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: