यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी आज और कल होनी है। दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कड़ा इम्तिहान प्रशासन का है.
वहीं, PET परीक्षा को नक़ल विहीन एवं सुचिचा पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जे.एस. जुबली इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज विननानी डिग्री कॉलेज में निरीक्षण किया. इस परीक्षा में परीक्षार्थी तो किसी तरह से आएंगे और बैठेंगे ही लेकिन कड़ा इम्तिहान प्रशासन का है कि वह लाखों की तादात में आने वाले छात्रों को कैसे नियंत्रित करें और उन्हें वापस घर तक पहुंचाने का इंतजाम करें। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1899 परीक्षा केंद्र (exam center) बनाए गए हैं.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव