![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659177233-WhatsApp Image 2022-07-30 at 4.04.15 PM.jpeg)
वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधन किया गया.
इस अवसर पर वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, बीजेपी जिला अध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारीगण शामिल थे.
कार्यक्रम में 5 हजार करोड़ रुपये की NTPC की स्वच्छ परियोजनाएँ, नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल, 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिजली वितरण के आधुनिकीकरण से जुड़ी पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी से लाभार्थी प्रमिला देवी से वर्चुअल संवाद भी स्थापित भी किया.
रिपोर्ट- अनन्त कुमार