
चंदौली: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाता को आधार सीडिंग कराने संबंधित बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में 28199 ऐसे लाभार्थी जो बीसीटीसी (बैंक कैश ट्रांसफर complient )के माध्यम से उनके बैंक खातों में सब्सिडी प्राप्त हो रही है ऐसे लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में आधार सीड कराते हुए ई-केवाईसी कराना है अतः संबंधित लाभार्थी जिनको एजेंसी की तरफ से यह अवगत कराया जाएगा कि उनके खाते आधार से सीड नहीं है अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर उपस्थित बीसी सखी अथवा नजदीकी बैंक पर जाकर अपना आधार खाते से लिंक करा लें ताकि सब्सिडी प्राप्त करने में कोई बाधा ना आए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसी को दिये।जिलाधिकारी द्वारा एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करा लें तथा संबंधित लाभार्थियों को दूरभाष पर अवगत कराते हुए यह कार्य पूर्ण करा लें साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ऐसे लाभार्थियों से भी अपील की गई है कि वह अपना आधार अपने बैंक खाते से ई-केवाईसी करा लें ताकि सब्सिडी प्राप्त करने में कोई बाधा उत्पन्न ना होने पाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 एस एन श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी गण, जिला पूर्ति अधिकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक शहीद गैस एजेंसी के समन्वयक उपस्थित रहे।