उत्तराखण्डः यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस में 30 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार 26 लोगों की मौत हो गई. और चार घायल है. घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पर बचाव के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. स्वंय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर मामले का जायजा लिये. बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से चली थी. मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी हैं .
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया की 26 चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार शाम सात बजे के करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है.
गहरी खाई व अंधेरा होने से शवों को सड़क तक लाने में काफी दिक्कत आई. हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए. मौके पर एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, सीओ सुरेंद्र भंडारी सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
Breaking News
- ट्रक से टकराई यात्री बस, चालक की मौत, 35 यात्री घायल और चार की हालत नाजुक
- चंदौली के अभय सिंह चीन में वर्ल्डकप ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग
- त्योहारों पर बबाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ समीक्षा
- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न
- नगर की रामलीला में रावण का जन्म होते ही ऋषि-मुनियों पर बढ़ा अत्याचार