Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: नियामताबाद में अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाईवे – दो पर बड़ा हादसा घटित हुआ है। बता दें कि आगे जा रही डंफर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए डंफर के अंदर जा घुसी। हादसे के बाद कार के परचक्खे उड़ गए। वहीं इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई प्रशासन की टीम और पुलिस ने एक घंटे के अथक प्रयास के बाद डंफर में फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल मृत युवक के शरीर को कार से लोहे की सरिया के माध्यम से बाहर निकालकर एनएचएआई एंबुलेंस के माध्यम से चंदौली मोर्चरी भेजवाया गया। खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।
बता दें कि बिहार से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ़्तार टाटा हैरियर कार ( UP 16 CF 3443) सिंघीताली गांव के समीप हाईवे के रेलवे ब्रिज पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर आगे जा रही डंफर ( BR 26 GB 6226) में जोरदार टक्कर मारते हुए डंफर के अंदर जा घुसी। राहगीरों के हो हल्ला के बाद डंफर चालक ने गाड़ी रोका।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई टीम और पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से डंफर में घुसी कार को बाहर निकाला। हालांकि पूरी घटना का सबसे दुखद पहलू रहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में दबकर कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। क्षतिग्रस्त कार से मृत युवक की बाडी निकालने में पुलिस और एनएचएआई टीम को करीब एक घंटे का अथक प्रयास करना पड़ा। मृत युवक की बाडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने एनएचएआई एंबुलेंस के माध्यम से मोर्चरी भेजवा दिया। पुलिस टीम डंफर को गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: