वाराणसीः देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर व मेरी माटी मेरा देश के तहत एवं स्वतंत्रता दिवस के महापर्व आजादी के अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा रामनगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा योगी के नेतृत्व में मण्डल रामनगर में आज से 15 अगस्त तक नगर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसमें भिन्न भिन्न स्थानों जैसे सरकारी संस्थानों व खाली स्थानों सड़कों पर पौधा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम मनाया जाएगा।
आज पुराना रामनगर वार्ड के कोदोपुर में भिन्न भिन्न स्थानों पर 10 पौधों का रोपण किया गया मण्डल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा योगी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर मेरी माटी मेरा देश के तहत प्रकृति संरक्षण एवं पेड़ पौधों के रक्षा हेतु नगर में जहां जहां नए पौधे लगाए जा रहे हैं.
वहां उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम युवा मोर्चा करेगा जैसे जाली नुमा बनवाकर पेड़ को संरक्षित एवं सुरक्षित करने का प्रयास करेगा पौधारोपण करने के उपरांत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिस तरह से देश के कोने कोने से अमृत वाटिका बनाने के लिए अमृत कलश के माध्यम से मिट्टी दिल्ली जाएगी उसी प्रकार रामनगर के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेंगे अमृत वाटिका के माध्यम से मिट्टी को कलश में भरकर लखनऊ भेजें जाएंगे फिर लखनऊ से दिल्ली को जाएगी.
आज कार्यक्रम में मां गंगा के तट पर बलुआ घट पर रामनगर की माटी को हाथों में लेकर अमृत वाटिका उद्दान के लिए माटी को लखनऊ भेजा जाएगा व प्रकृति संरक्षण के लिए युवाओं ने संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा योगी, मण्डल महामंत्री सुचित पाठक, मण्डल उपाध्यक्ष धनंजय यादव, आलोक कुमार, विश्वजीत कसेरा,शिवम दुबे,आनंद शर्मा, अभिनाश सिंह, उमेश मौर्या, रितुराज चौबे,बादसाह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अभिषेक यादव