बांदाः ऑपरेशन क्लीन के तहत कमासिन थाना और एसओजी की टीम को गांजा तस्करी के गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस व एस ओ जी टीम ने गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़कर उनके कब्जे से 35 लाख कीमत का 286 किलो गांजा बरामद किया है.
आपको बता दें पूरा मामला थाना कमासिन क्षेत्र के जामू तिराहे का है. जहां थाना कमासिन पुलिस और एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा और उसकी तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए गांजा तस्कर बाँदा के सीमावर्ती जनपद सहित अन्य प्रदेशों के रहने वाले है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग उड़ीसा प्रांत से सस्ते दर पर गांजा खरीदकर बुंदेलखंड के जनपदों में ले जाकर बेंचते थे।उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश नशे का हब बनता रहा है। बुंदेलखंड की युवा पीढ़ी में नशे की लत ने प्रांत की सियासत को भी गरम कर रखा है। इसीलिए नशे के तस्करों के लिए बुंदेलखंड अच्छी खासी कमाई का गढ़ बन गया है। इसीलिए दूसरे प्रांतों से बुंदेलखंड के लिए मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमासिन पुलिस और एसओजी की सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी। की मध्यप्रदेश के रास्ते उड़ीसा से ट्रक द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ कमासिन होते हुए चित्रकूट जा रहा है। कमासिन पुलिस व एसओजी टीम ने जामू तिराहे के पास एक ट्रक से बोरियां उतारकर कारों में लादी जा रही थी। पुलिस द्वारा पूँछे जाने पर अभी लोग सकपका गए।
ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमे गांजा के भारी मात्रा में बंडल लदे हुए थे। जिनका कुल वजन 2 कुंतल 86किलोग्राम था। पकड़ा गया गांजा लगभग 35 लाख रुपए कीमत का बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने तीन कारो को भी जब्त किया है.
रिपोर्ट- फैयाज खान