सोनभद्र/ डालाः स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत डाला बाजार के प्रशासक /अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र व अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में वार्ड संख्या 1धौटा से स्वच्छता अभियान को गति देने एवं नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु अलग-अलग 20,20 लीटर का डस्टबिन का वितरण किया गया.
डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए नगर पंचायत के लिपिक ऋषि कुमार ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है. आप लोग अपने अपने घर के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें बीच सड़क पर वह घर के बाहर न फेंके उन्होंने विस्तृत तरीको से बताया कि नगर पंचायत के सभी 10 वार्डो के प्रत्येक घरों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है. शेष बचे घरों में भी जल्द ही डस्टबिन का वितरण किया जाएगा. नगर पंचायत का कोई भी घर नहीं छूटेगा.
वहीं, डस्टबिन लेते समय स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी संजय सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से गीले एवं सूखे कचरे का उठाव किया जाएगा. इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी रत्नेश शर्मा, मंतोष कुमार गोस्वामी, रौशन, राहुल पनिका सहित स्थानीय लोगों के साथ दिनेश पटेल अवधेश चौहान, मुन्ना चौधरी हिंचलाल चौधरी भी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया