वाराणसीः चितईपुर थाना के करौंदी स्थित आईटीआई कॉलेज के पास नाले में बोरे में बांधकर फेका गया शव गुरुवार की सुबह मिला, इससे सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं.
गुरुवार की सुबह नाले की तरफ गए राहगीरों की नजर नाले में फेंसे गए बोरे पर पड़ी. मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. मामला संदिग्ध समझकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. प्रथम दृष्टया यह किसी महिला का शव प्रतीत हो रहा. उसे कपड़े, चादर और बोरे के कई परत में बांधकर फेंका गया था.
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, लोगों की मानें तो हत्या कर शव फेंका गया है. प्रथम दृष्टया किसी महिला का शव प्रतीत हो रहा है. बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला