वाराणसीः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 104वां स्थापना दिवस मनाया. आपको बता दें कि 11 नवंबर 1919 को स्थापित इस बैंक के मुंबई स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था. भारत में बैंकिंग के विकास, वर्तमान चुनौतियों एवं अवसरों को ध्यान में रखते हुए युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक मजबूत एवं कुशल बैंकों के निर्माण पर जोर दिया.
शताब्दी वर्ष समारोह में रामनगर के व्यापारी लोग और कर्मचारीगण मौजूद थे. व्यापारियों और अन्य खाताधारकों ने देश में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बैंक की सक्रिय भूमिका की सराहना की. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने ग्राहकों का आभार जताते हैं. जिन्होंने 104 वर्षों की यात्रा में आए उतार-चढ़ाव में बैंक के साथ खड़े रहे. वही उप शाखा प्रबंधक सोमदत्त सिंह , रजनीश सिंह, आशुतोष राय , मधुमिता सिन्हा, पूर्व अशोक कुमार वर्मा और समस्त बैंक कर्मचारीयों ने बधाई दी.