वाराणसीः केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी में दो दिवासीय प्रवास पर है, वित्त मंत्री 3-4 दिसम्बर को ‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने के लिए आई है.
वित्त मंत्री काशी तमिल संगमम में शामिल होने के अलावा आज शनिवार को श्री विशालाक्षी मंदिर, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम,श्री कुमारस्वामी मठ, शिव मादाम और श्री चक्रलिंगेश्वर मठ का भ्रमण करेंगी. साथ ही हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट के अलावा और भी घाटो का भ्रमण करेंगी. जानकारी के अनुसार वो आज की शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली शंभो आरती में भी शामिल होंगी.
निर्मला सीतारमण कल 4 दिसम्बर को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय इण्डियन नॉलेज सिस्टम पर आयोजित एक सेमिनार में भाग लेंगी और बीएचयू में काशी तमिल संगमम के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगी.
आपको बता दें कि तमिलनाडु के चार लोग जिन्होंने राज्य के तेनकासी जिले के काशी विश्वनाथ मंदिर की 30 से अधिक वर्षों तक सेवा की, वे भी 3 और 4 दिसम्बर को वाराणसी में ‘काशी-तमिल संगमम’ में वित्त मंत्री के साथ जुड़ेंगे.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह