Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त युवा समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सेवा के साथ सुरक्षा करने के लिए अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव द्वारा अयोध्या गौरव सम्मान हेतु आमंत्रित किया था. रविवार को अयोध्या महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक भारत सरकार अश्विनी कुमार चौबे द्वारा सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को उनके द्वारा निरन्तर गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए अयोध्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया.

 इस अवसर पर अयोध्या महोत्सव न्यास के महासचिव अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष नाहिद,नगर निगम अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, 63बटालियन कमाण्डेन्ट छोटेलाल समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे. अयोध्या गौरव से सम्मानित हुए समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी के साथ लोगो ने खूब सेल्फी लिया. रणजीत ने अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड के गरीब असहाय बच्चों के लिए ड्यूटी से समय निकालकर पढ़ाने के लिए अपना स्कूल की शुरुआत किया है, जिसमे अब 70 बच्चे भिक्षावृत्ति त्याग कर निःशुल्क शिक्षा ले रहे हैं. अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजी नाम से बुलाते हैं.

 इनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए देश की राजधानी दिल्ली में इन्हें नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड-2019 से ,कानपुर में खाकी सम्मान, अयोध्या रत्न सम्मान, अयोध्या महोत्सव 2021 में समाज सेवा सम्मान, नंदीग्राम रत्न सम्मान, गाजीपुर में सहकारिता सम्मान,प्रतापगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में राष्ट्रीय धरोहर सम्मान जैसे तमाम सम्मानों से सम्मानित किये जा चुके हैं.  सुरक्षा के साथ सेवा का जज्बा लिए सेवा ही परमो धर्म को अपना ध्येय वाक्य मानते हैं. रणजीत यादव वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में सोशल मीडिया सेल प्रभारी के पद पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: