varanasi: चिरईगांव में चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा के युवा नेता विनय कुमार मौर्य को विधानसभा शिवपुर के विकास खण्ड चिरईगांव का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उक्त आशय का पत्र बीडीओ चिरईगांव सरिता गुप्ता को उपलब्ध करा दिया गया है.
विनय मौर्य को केंद्रीय मंत्री का ब्लॉक प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्र केउमेश दत्त पाठक, अखण्ड पताप सिंह,विकास मौर्य, श्याम कार्तिक मिश्रा, मुकेश,इंद्रजीत सिंह,कुमुद त्रिपाठी इत्यादि ने खुशी जाहिर किया है.
रिपोर्ट- दुर्गेश यादव