वाराणसीः शिवपुरवा में स्थित बी एस एन एल ( भारत संचार निगम लिमटेड वाराणसी ) कार्यालय पर बुधवार को मतदान किया जा रहा है. इस मतदान में 14 यूनियन शामिल है. जिसमें सरकार द्वारा फर्स्ट एवं सेकंड यूनियन आने वाले को मान्यता दी जाती है. वह कर्मचारियों के मुद्दे को सरकार के सामने रखते हैं. जिससे उनको आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हैं. इसी के तहत 14 संस्थाएं हैं जिनका वोट किया जा रहा है.
जिसमें से मुख्य संस्थाएं वाराणसी में तीन है. इस मतदान में नेशनल फेडरेशन आफ टेलीकॉम एम्पलाइज बीएसएनल के संगठन में 110 एंपलाई रजिस्टर्ड हैं. वही दूसरे नंबर पर सदस्यों की संख्या भारतीय टेलीकॉम एम्पलाइज यूनियन की है. इस मतदान का 14 तारीख को रिजल्ट आना है. यह मतदान पूरे भारत में चल रहा है जिसमें दो ही संस्थाएं चुने जाएंगे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार