वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को शिक्षाशास्त्र संकाय में नवनिर्मित संस्थापक राष्ट्ररत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक स्थल लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. शंखनाद व डमरु की नाद के बीच नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण मुख्यातिथि बाबू शिव प्रसाद गुप्त के प्रपौत्र द्वय आदित्य गुप्ता कुशाग्र गुप्त के कर कमलों से हुआ. स्मारक स्थल का लोकार्पण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया. शंखनाद डमरु वादन से वातावरण शिवमय हो गया.
इस अवसर पर आयोजित राष्टरत्न शिव प्रसाद गुप्त की राष्ट्रचिंतन विषयक संगोष्ठी में मुख्यातिथि बाबू शिव प्रसाद गुप्त के प्रपौत्र द्वय कुशाग्र गुप्त ने कहा कि काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा राष्ट्ररत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त का स्मारक स्थल का निर्माण राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है. आदित्य गुप्त ने कहा कि राष्ट्र की समग्र स्वाधीनता के लिए बाबू शिव प्रसाद गुप्त सतत चिंतनशील थे.
अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि काशी में काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर ज्ञानमंडल प्रकाशन में बाबू शिव प्रसाद गुप्त की राष्ट्रीयता मूर्त है. विदेशी यात्रा के दौरान शिवप्रसाद गुप्ता की चिंतन धारा का प्रादुर्भाव हुआ.
परिणामत: स्वतंत्रता संग्राम में काशी विद्यापीठ ने लौह क्रांतिकारियों की श्रृंखला तैयार की. राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा कि जो काशी विद्यापीठ में छात्रों द्वारा नवनिर्मित संस्थापक स्मारक स्थल बाबू शिवप्रसाद गुप्त की चेतना का प्रतिबिंब है.
उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ के छात्रों में शिवप्रसाद गुप्त की राष्ट्रीयता चेतना विद्यमान है. विशिष्ट अतिथि संस्कृत विभाग बीएचयू के प्रो सुशील गुप्ता ने कहा कि नये भारत के निर्माण में नवनिर्मित संस्थापक स्मारक स्थल राष्ट्ररत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त का प्रवाह केंद्र है.
पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया. उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से बाबू शिव प्रसाद गुप्त की चिंतन धारा प्रवाहमान रहे हैं इसके लिए शोधपीठ स्थापना मांग की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ.
अतिथियों का स्वागत शिवप्रसाद गुप्त स्मारक ग्रंथ अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. कुलगीत निकिता सिंह, प्रगति जान्हवी ने प्रस्तुत किया. संचालन रजनीश कुमार चौरसिया एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता ने दिया.
इस मौके पर कुलानुशासक प्रो अमिता सिंह,पीआरओ डा.नवरत्न सिंह, पुस्कालयाध्यक्ष डॉ शिवराम वर्मा, शिक्षाशास्त्र संकायाध्यक्ष प्रो. सुशील गौतम, पम्मी सोनकर, सावन सोनकर, अंकित जायसवाल प्रेम, आकाश गुप्ता, संदीप पाल , शशिशेखर राहुल साहनी , विवेक गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार